Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Wedding: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को दी शादी की बधाई, सिंगर ने ऐसे किया रियेक्ट
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से गुरुद्वारे में शादी की. शादी के बाद से इस नवविवाहित जोड़े के लिए बधाइयों का तांता बंधा हुआ है.
Neha Kakkar-Rohanpreet Singh Wedding: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से गुरुद्वारे में शादी की. शादी के बाद से इस नवविवाहित जोड़े के लिए बधाइयों का तांता बंधा हुआ है. आज कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी नेहा को उनकी शादी की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. कपिल ने नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उनकी जिंदगी की इस नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
कपिल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "बधाई हो प्यारी नेहा कक्कड़ और हैंडसम बॉय रोहनप्रीत सिंह. ढेर सारा प्यारम बधाई. हमेशा खुश रहो. #नेहूदाव्याह #आशीर्वाद." कपिल के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए नेहा ने लिखा, "भैय्या लव यू सो मच. सी यू सून."
नेहा और रोहनप्रीत ने कोरोना काल में शादी लेकिन बावजूद इसके उन्होंने इसकी चमक को जरा भी फीका पड़ने नहीं दिया. उनकी शादी में मीत ब्रदर्स, उर्वशी रौतेला, उर्वशी ढोलकिया समेत अन्य सेलिब्रिटीज नजर आए थे.
शादी का आयोजन मोहाली में किया गया था जहां परिवार, रिश्तेदारों समेत उनके यार-दोस्त नजर आए थे. शादी की कई सारी फोटोज और वीडियोज वायरल हुई थी जिसमें नेहा और रोहनप्रीत अपने करीबियों के साथ जमकर एन्जॉय करते हुए नजर आए थे.