Neha Kakkar ने रोहनप्रीत सिंह के साथ अपने रिश्ते का किया खुलासा, सोशल मीडिया पर लिखा- तुम मेरे हो
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) पिछले कई दिनों से पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में हैं. बताया जा रहा था कि दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अक्टूबर महीने के अंत में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. लेकिन अब नेहा कक्कड़ ने खुद ही इस बात पर मुहर लगा दी है, नेहा ने रोहनप्रीत के साथ अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही नेहा रोहनप्रीत को अपना बताया है.

नेहा ने रोहन के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने दिल की बात लिखी है. नेहा ने पोस्ट करते हुए लिखा कि तुम मेरे हो. नेहा का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है. इस फोटो में नेहा सोफे पर बैठी है जबकि रोहन नीचे बैठे हुए हैं. नेहा पोस्ट के साथ हैशटैग #NehuPreet लिखा है. जाहिर है नेहा ने दोनों के नाम को मिलाकर ये पोस्ट लिखा है. जबकि नेहा के इस पोस्ट पर फैंस लेकर सेलेब्स तक बधाई दे रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

You’re Mine @rohanpreetsingh ♥️😇 #NehuPreet 👫🏻

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

इससे पहले जब नेहा और रोहन की तस्वीर वायरल हुई थी तब बताया गया कि दोनों का रोका हो चुका है. जिसके बाद वो तस्वीर काफी वायरल हुई थी. फोटो में नेहा के हाथ गिफ्ट्स दिखाई दे रहा था जबकि दोनों के साथ रोहन के माता-पिता नजर आ रहें हैं.