Neha Kakkar ने शांताबाई पवार ऊर्फ वॉरियर आजी को 1 लाख रुपये दिए

गायिका नेहा कक्कड़ ने पुणे की सड़कों पर लाठी काठी का परफॉर्मेस करने वाली शांताबाई पवार को मदद के रूप में एक लाख रुपये की राशि दी है. उन्होंने अपने परफॉर्मेस का एक वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया था, जिससे वह रातोरात इंटरनेट सनसनी बन गई थी.

नेहा कक्कड़ (Photo Credits: Wikimedia Commons)

गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने पुणे की सड़कों पर लाठी काठी का परफॉर्मेस करने वाली शांताबाई पवार को मदद के रूप में एक लाख रुपये की राशि दी है. उन्होंने अपने परफॉर्मेस का एक वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया था, जिससे वह रातोरात इंटरनेट सनसनी बन गई थी. वारियर आजी के रूप में लोकप्रिय, पवार ने कहा, "जब मैं आठ साल की थी, तब से मैं प्रदर्शन कर रही हूं. मैं अब 10 अनाथ लड़कियों की देखभाल करता हूं. कई बार मैं इन लड़कियों को खिलाने के लिए भूखी रह जाती थी."

उम्र के आठवें दशक में प्रवेश कर चुकी शांताबाई का कहना है शारीरिक सीमाओं के कारण लाठी काठी एक्ट करने में उन्हें अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने 'इंडियन आइडल' शो में अपनी कहानी साझा की, जिसमें नेहा एक जज के रूप में हैं. उनसे प्रेरित होकर, नेहा ने पवार को 1 लाख रुपये की पेशकश की, ताकि वह अच्छे काम करना जारी रख सकें. यह भी पढ़े: The Kapil Sharma Show: नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत सिंह संग पहुंची कपिल शर्मा के शो, कॉमेडी के मंच पर दिखा रोमांटिक अंदाज 

नेहा कक्कड़ के वर्कफ्रंट की बात करे तो नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का हाल ही में म्यूजिक अल्बम 'क्याल रखा कर' रिलीज हुआ. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ हैं. नेहा कक्कड़ ने हाल ही में अपनी गर्भवती होने की अफवाह को तूल दे दिया थाl वह बेबी बंप के साथ नजर आई थीl हालांकि यह उनके अगले म्यूजिक वीडियो का पोस्टर था.

Share Now

\