नवाजुद्दीन सिद्दीकी को तलाक का नोटिस भेजने के बाद आलिया सिद्दीकी ने जॉइन किया ट्विटर, बताई अपने एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के खबर की सच्चाई
नवाजुदीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुदीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी वाइफ आलिया सिद्धिकी (Aaliya Siddiqui) इन दिनों अपनी शादी को लेकर विवाद में चल रहे है. पिछले हफ्ते खबर आई थी कि आलिया ने शादी के 10 साल के बाद नवाज को डिवोर्स की नोटिस भेजी थी. जिसमें उन्होंने अपना गुजारा करने के लिए भत्ता भी मांगा है. तो वहीं आरोप लग रहे थे कि आलिया के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहे थे. इस खबर पर रोक लगाने के लिए आलिया ने ट्विटर अकाउंट जॉइन कर सोशल मीडिया पर सभी बातों को खंडन करते हुए अपनी बात लोगों के सामने पेश की है.

आलिया ने बताया उनका ट्विटर पर आने का कारण यह है कि वे अपनी बात लोगों के सामने रख सकें. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैं आलिया सिद्दीकी. मुझे मजबूरन ट्विटर पर आना पड़ा है ताकि मैं सच को सामने रख संकू और मेरे बारे में कोई गलतफहमी ना फैलाई जाए. सच को ना तो खरीदा जा सकता है और ना ही उसके साथ कोई खिलवाड़ की जा सकती है."

आलिया ने आगे लिखा है, "सबसे पहले मैं यह बताना चाहती हूं, "मैं किसी भी आदमी के साथ किसी भी संबंध में नहीं हूं. इस तरह का दावा करनेवाली मीडिया रिपोर्ट गलत है. ऐसा प्रतीत होता है कि मीडिया के कुछ वर्ग ने ध्यान हटाने के लिए इस तरह के बेवकूफाना दावे करके मेरी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है."

आलिया ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "मैं अब अपने बच्चों की खातिर खुद के लिए खड़ा होना और बोलना सीख रही हूं. मैंने आज तक कोई गलत काम नहीं किया है और इसलिए मैं चिंतित नहीं हूं. हालांकि मैं किसी और को बचाने के लिए अपनी प्रतिष्ठा या चरित्र को नुकसान पहुंचाने वाले की सराहना नहीं कर सकती. सच्चाई को पैसे से नहीं खरीदा जा सकता."

साथ ही आलिया ने अपने अकाउंट पर पार्टी की तस्वीरे भी शेयर की है , जिसमें आलिया के साथ उनके कई फ्रेंड्स एन्जॉय कर रहे है. उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए मीडिया से दरख्वास्त की है कि किसी भी तरह की अफवाओं को न फैलाएं.

आलिया ने नवाज को तलाक की नोटिस भेजी है. साथ ही नवाज और उनके परिवार वालों पर भी आरोप लगाए है.