कैंसर से लड़ रही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन शायमा का हुआ निधन, आज होगा अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के पिछले 8 साल से कैंसर से जूझ रही शायमा का पुणे के अस्पताल में निधन हो गया.
नामी एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की बहन शायमा तामसी सिद्दीकी (Syama Tamshi Siddiqui) का कैंसर (Cancer) के चलते निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के पिछले 8 साल से कैंसर से जूझ रही शायमा का पुणे के अस्पताल में निधन हो गया. जब 18 साल की थी तभी उनके स्तन कैंसर के बारे में पता चला. जिसका नवाजुद्दीन इलाज करा रहे थे. शायमा का अंतिम संस्कार रविवार को नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के पैतृक गांव बुढाना में होगा. जहां पूरा परिवार रहता है. जब शायमा की मौत हुई तो उस दौरान नवाज अमेरिका में थे.
आपको बता दे कि कुछ साल पहले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर अपनी बहन के साथ एक तस्वीर शेयर करते सभी को बताया था कि उनकी बहन को अडवांस स्टेज का कैंसर हैं. 18 साल की उम्र में ही उसके कैंसर का पता चला था लेकिन अपने साहस के चलते वो हर मुश्किल को पार कर रही है. आज वो 25 साल की हो चुकी है. इसके लिए नवाज ने उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का भी शुकिया किया था.
वर्कफ्रंट की बात करे तो नवाजुद्दीन आखिर बार फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नजर आए थे. इस फिल्म में वो अथिया शेट्टी के साथ बतौर लीड रोल में नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी.