देशभर में कोरोना महामारी ने जहां हाहाकार मचा रखा है वहीं कई ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज देखने को मिले जो मालदीव (Maldives) पहुंचकर वेकेशन मना रहे हैं और साथ ही वहां से अपनी तस्वीरें इंटरनेट पर पोस्ट भी कर रहे हैं. सेलिब्रिटीज के इस बर्ताव पर अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपनी नाराजगी जताई है. 'बजरंगी भाईजान' एक्टर ने इन स्टार्स को जमकर लताड़ते हुए कहा, "एक तरफ जहां दुनिया आर्थिक तंगी से जूझ रही है वहीं ये सेलिब्रिटीज वेकेशन फोटोज पोस्ट कर रहे हैं. लोगों के पास खाना नहीं है और आप पैसे फेंक रहे हो. कुछ तो शर्म करो"
एक्टर का कहना है कि वेकेशन पर जाना बुरी बता नहीं लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी सोशल मीडिया पर उसका दिखावा करना बेहद गलत है. स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा, "ये लोग किस बारे में बात करेंगे? एक्टिंग? 2 मिनट के भीतर इनके शब्द खत्म हो जाएंगे. इन लोगों ने मालदीव्स को तमाशा बना रखा है. मैं नहीं जानता कि वहां की टूरिज्म इंडस्ट्री के साथ इनकी क्या साझेदारी है. लेकिन इंसानियत के नाते अपने वेकेशन को अपने आपस रखिए. हर तरफ त्राहि-त्राहि मची हुई है. कोविड केस बढ़ रहे हैं. जो लोग जूझ रहे हैं उन्हें छेड़िए मत."
View this post on Instagram
नवाज ने मनोरंजन जगत के लोगों को नसीहत देते हुए कहा, "एक समाज के रूप में हम मनोरंजकों को बड़ा होने की जरुरत है. मैं खुद भी अपने होमटाउन बुढाना में परिवार के साथ हूं. यही हमारा मालदीव्स है."