नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या के लिए जताया प्यार, फोटोज शेयर कर कहा- तुम हमेशा मेरे रहोगे

सर्बियाई डांसर-अभिनेत्री नताशा स्तानकोविक की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा, जब उनके मंगेतर व भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उन्हें खूबसूरत सरप्राइज दिया. हार्दिक ने उन्हें एक भावुक प्यारभरे नोट के साथ गुलाब के फूलों के दो बड़े गुलदस्ते भेंट किए.

नताशा स्तानकोविक और हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Instagram)

सर्बियाई डांसर-अभिनेत्री नताशा स्तानकोविक (Natasa Stankovic) की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा, जब उनके मंगेतर व भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उन्हें खूबसूरत सरप्राइज दिया. हार्दिक ने उन्हें एक भावुक प्यारभरे नोट के साथ गुलाब के फूलों के दो बड़े गुलदस्ते भेंट किए.

नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दोनों गुलदस्ता पकड़े हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर री-पोस्ट की हार्दिक ने लिखा, "मेरी गुलाब के लिए गुलाब." नताशा ने एक तस्वीर शेयर करते हुए स्टिकर लगाया, जिसमें लिखा था, "मैं आपके लिए बहुत आभारी हूं." यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या ने अपनी मंगेतर नताशा स्टेनकोविक के लिए रखी गोद भराई की रस्म, सामने आई ये फोटो

उन्होंने हार्दिक के साथ की तस्वीर और फूलों के गुलदस्तों की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "तुम हमेशा मेरे रहोगे." नताशा और हार्दिक पहली संतान के माता-पिता बनने वाले हैं और हाल ही में नताशा ने बेबी बंप फ्लांट करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की. नताशा ने 2013 की फिल्म 'सत्याग्रह' में एक डांस नंबर करने के साथ बॉलीवुड में शरुआत की थी.

Share Now

संबंधित खबरें

\