Nasir Faraz Passed Away: बाजीराव मस्तानी और काइट्स जैसी फिल्मों के गीतकार नासिर फ़राज़ का हार्ट अटैक से निधन

बॉलीवुड से एक बुरी खबर आ रही है. कई फिल्मों के गीत लिखने वाले मशहूर गीतकार का निधन हो गया है. गीतकार नासिर फ़राज़ का निधन हो गया है. इस खबर ने कला जगत में सनसनी मचा दी है. नासिर फ़राज़ ने न केवल 2010 की फ़िल्म 'काइट्स' के 'दिल क्यों मेरा शोर करे' और 'ज़िंदगी दो पल की' गाने लिखे, उन्होंने इन दो प्रसिद्ध गीतों को आवाज़ भी दी...

Nasir Faraz Passed Away (Photo: FB)

बॉलीवुड से एक बुरी खबर आ रही है. कई फिल्मों के गीत लिखने वाले मशहूर गीतकार का निधन हो गया है. गीतकार नासिर फ़राज़ (Nasir Faraz) का निधन हो गया है. इस खबर ने कला जगत में सनसनी मचा दी है. नासिर फ़राज़ ने न केवल 2010 की फ़िल्म 'काइट्स' के 'दिल क्यों मेरा शोर करे' और 'ज़िंदगी दो पल की' गाने लिखे, उन्होंने इन दो प्रसिद्ध गीतों को आवाज़ भी दी. इसके अलावा नासिर फ़राज़ ने दिवंगत गायक केके के साथ 'बाजीराव मस्तानी', 'कृष और काबिल' जैसी फ़िल्मों के लिए गीत लिखे. यह भी पढ़ें: Adil Durrani के शादी से इनकार करने के बाद फूट फूटकर रोती दिखी Rakhi Sawant, कहा- ये तो लव जिहाद हुआ!

गौरतलब है कि नासिर फ़राज़ के निधन से फिल्म जगत को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. नासिर फ़राज़ के दोस्त और मशहूर सिंगर मुज़्तबा अज़ीज़ के मुताबिक, नासिर फ़राज़ दिल से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित थे. 7 साल पहले उनकी सर्जरी भी हुई थी. रविवार शाम को उनके सीने में दर्द हो रहा था. इसके बाद भी वे अस्पताल नहीं गए. बीते रविवार शाम करीब छह बजे उनका निधन हो गया. उनके निधन से बॉलीवुड और संगीत जगत सदमे में है. कई सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया के जरिए नासिर फराज को श्रद्धांजलि दी. इस समय बॉलीवुड में नासिर फराज के निधन पर शोक का माहौल है.

देखें पोस्ट:

मशहूर कव्वाल और प्लेबैक सिंगर मुजतबा अजीज नाजा ने फेसबुक पर नासिर फराज के निधन पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. इस समय सोशल मीडिया पर मुजतबा अजीज नाजा का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं मुजतबा अजीज नाजा ने नासिर फराज के साथ अपनी आखिरी फोटो भी पोस्ट की.

Share Now

\