Narendra Chanchal Passes Away: इन 5 गानों और भजनों से नरेंद्र चंचल बन गए थे सबके फेवरेट
नरेंद्र चंचल को भजन करने की शिक्षा अपनी मां कैलाशवती से मिली थी. वो अपनी मां के भजनों को सुन-सुनकर बड़े हुए. नरेंद्र चंचल को भजन की शिक्षा देनें वाली पहली गुरु उनकी मां ही थीं.
देश के भजन सम्राट नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) अब इस दुनिया में नहीं रहें. उन्होंने दिल्ली (Delhi) स्थित अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में आखिरी सांसे ली. 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन के बाद तमाम लोग अपना दुख जाहिर करते दिखाई दिए. पीएम मोदी से लेकर प्रेसिडेंट राम नाथ कोविंद तक ने ट्वीट करके अपना दुख जाहिर किया. जबकि वहीं मधुर भंडारकर, रणवीर शौरी, दलेर मेहंदी और सुमीर पसरीचा ने भी ट्वीट करके भजन सम्राट को याद किया.
नरेंद्र चंचल ने 80 और 90 के दशक में कई बेहतरीन गाने गाए हैं. उन्होंने भजन के साथ फिल्मों में भी कई गाने गाए. आज जब वो हमारे बीच नहीं रहें तो देखते हैं उनके गाए 5 बेहतरीन गाने. जो आज भी सबके फेवरेट हैं. यह भी पढ़े: Narendra Chanchal Passes Away: सिंगर नरेंद्र चंचल के निधन से गमगीन हुए सितारें, दलेर मेहंदी, रणवीर शौरी सहित कई सेलेब्स ने ट्वीट कर किया याद
बेशक मंदिर- मस्जिद ढा दे
अवतार- चलो बुलावा आया है
तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
भोर भई मेरी अम्बे
यारा ओ यारा
आपको बता दे कि नरेंद्र चंचल को भजन करने की शिक्षा अपनी मां कैलाशवती से मिली थी. वो अपनी मां के भजनों को सुन-सुनकर बड़े हुए. नरेंद्र चंचल को भजन की शिक्षा देनें वाली पहली गुरु उनकी मां ही थीं. इसके पश्चात् उन्होंने प्रेम त्रिखा से संगीत सीखा जिसके बाद वह भजन की दुनिया में छा गए. उसके आगे की कहानी अब इतिहास बन चुकी है. जिसे दुनिया हमेशा सलाम करती रहेगी.