विक्की कौशल के मशहूर डायलॉग 'How's The Josh' पर मुंबई पुलिस ने बनाया Meme, दिया ये अहम संदेश
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' से उनका संवाद 'हाउज द जोश' काफी लोकप्रिय हुआ था और अब कोविड-19 को लेकर लोगों में सर्तकता बढ़ाने के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसी लाइन को एक मजेदार ढंग से पेश किया है.
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' से उनका संवाद 'हाउज द जोश' काफी लोकप्रिय हुआ था और अब कोविड-19 को लेकर लोगों में सर्तकता बढ़ाने के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसी लाइन को एक मजेदार ढंग से पेश किया है. मुंबई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म के एक ²श्य को साझा किया गया है, जिसमें विक्की द्वारा निभाया गया किरदार मेजर विहान सिंह शेरगिल और अभिनेता धैर्य कारवा का किरदार कैप्टन सरताज सिंह चंडोक पास-पास खड़े हैं.
मुंबई पुलिस ने तस्वीर को एडिट कर इन दोनों किरदारों को मास्क पहना दिया है और इसके कैप्शन में लिखा है, "हाउज द डिस्टेंस?" तस्वीर में जवाब के तौर पर लिखा गया है, "छह फुट सर!" फिल्म में जो संवाद है, उसमें विक्की कहते हैं, "हाउज द जोश?" जवान पूरे जोश के साथ जवाब देते हैं, "हाई सर." यह भी पढ़े: अनुष्का शर्मा की ‘पाताल लोक’ को देख इम्प्रेस हुए विक्की कौशल और मनोज बाजपेयी, ऐसे की तारीफ
विक्की ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मुंबई पुलिस के इस मजेदार पोस्ट को साझा किया है. मुंबई पुलिस की ओर से अकसर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए बॉलीवुड से प्रेरित चीजों को साझा किया जाता है.
इससे पहले ये 'गुलाबो सिताबो', 'मैं हूं ना' और 'स्त्री' जैसी फिल्मों के ²श्यों व संवादों को ट्वीट कर चुके हैं.