सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के आरोप पर मुंबई पुलिस ने दी सफाई, नहीं मिली थी लिखित रूप में शिकायत
केके सिंह की शिकायत के बाद पटना से पुलिस की टीम मुंबई पहुंची है जो लगातार इस केस में जांच कर रही हैं. हालांकि इस टीम को लीड करने आए पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने आइसोलेशन में रखा है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के संदिग्ध मौत का मामला आए दिन गहराता जा रहा है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की जांच से नाखुश सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने आरोप लगाया कि सुशांत की जान को खतरा है इस बात कि जानकारी मुंबई पुलिस को फरवरी महीने में ही दे दी गई थी. लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. इसके साथ सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) ने ANI के साथ एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने बांद्रा पुलिस को बताया था कि सुशांत खतरे में है. 14 जून को उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मैंने पुलिस से कहा कि वो उन लोगों के खिलाफ एक्शन ले जिनके बारे में 25 फरवरी को शिकायत की थी. लेकिन 40 दिनों बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसलिए मैंने पटना में FIR दर्ज कराई.
जिसके बाद पुलिस ने केके सिंह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा मुंबई पुलिस ने बताया कि सुशांत के जीजा ओपी सिंह ने DCP जोन 9 के मोबाइल पर मैसेज भेजे थे. जिसके बाद बाद उन्हें बताया गया कि लिखित में शिकायत दर्ज कराना जरूरी है, उसके बिना कुछ नहीं किया जा सकता है. मगर सुशांत का परिवार इस मामले को इनफॉर्मल तरीके से डील करना चाहते थे.
आपको बता दे कि केके सिंह की शिकायत के बाद पटना से पुलिस की टीम मुंबई पहुंची है जो लगातार इस केस में जांच कर रही हैं. हालांकि इस टीम को लीड करने आए पटना एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने आइसोलेशन में रखा गया है. जिसके बाद से महाराष्ट्र सरकार भी लोगों के निशाने पर हैं.