Monalisa Dance Video: देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते बीते 2 महीनों से चले आ रहे लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लोग भी ज्यादातर समय पर अपने घर पर मौजूद हैं. ऐसे में सेलिब्रिटीज भी उनका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए ये अपने मजेदार फोटोज और वीडियोज शेयर करके फैंस से इंटरैक्ट कर रहे हैं. हाल ही में भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने भी अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो हॉट (Hot) अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
मोनालिसा के इस वीडियो को काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं जिसमें वो रेड टी-शर्ट पहनी हुई डांस करती आ रही हैं. मोनालिसा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो में मोनालिसा का हॉट अंदाज देखकर उनके फैंस भी लट्टू हो चले हैं और इस वीडियो पर कमेंट करके उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. मोनालिसा के नाम से मशहूर इस अभिनेत्री का असली नाम अंतरा बिवास (Antara Biswas) है.
इन्होंने कई सारी भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है और इनका काम भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. स्टार प्लस के टीवी शो 'नजर' से उन्होंने बड़े पैमाने पर घर-घर में अपनी पहचान बनाई. इन दिनों वो 'नजर 2' (Nazar 2) में दिखाई दे रही हैं.