MeToo: साजिद खान पर मॉडल पाउला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, अब तक चुप रहने की बताई वजह

पाउला ने बताया कि हाउसफुल में रोल के लिए साजिद ने उन्हें कपड़े उतारने को कहा था. पाउला ने कहा कि साजिद ने ना जाने कितनी लड़कियों के साथ ऐसा व्यवहार किया होगा. ऐसे लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए.

मॉडल पाउला और साजिद खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मीटू अभियान (MeToo) के तहत कई महिलाओं ने साजिद खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद साजिद खान का नाम उनकी फिल्म हाउसफुल 4 के डायरेक्टर से हटा दिया गया था. ऐसे में अब एक और महिला ने साजिद खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है. पाउला (Paula) नाम की एक मॉडल ने अब इंस्टाग्राम पर साजिद के खिलाफ कई बातें लिखी हैं.

पाउला ने अपने पोस्ट में सबसे पहले इतने समय तक चुप रहने की वजह बताते हुए लिखा कि उनके पास कोई डॉगफादर नहीं है और उन्हें परिवार के लिए कमाना था. लेकिन इसलिए उन्होंने साजिद के खिलाफ कुछ नहीं बोला. लेकिन अब उनके पैरेंट्स साथ नहीं है. ऐसे में वो खुलकर बोल सकती हैं. उन्होंने बताया कि जब वो 17 साल की थी तब साजिद खान ने उनके साथ गंदी बातें की और छूने की कोशिश की.

पाउला ने बताया कि हाउसफुल में रोल के लिए साजिद ने उन्हें कपड़े उतारने को कहा था. पाउला ने कहा कि साजिद ने ना जाने कितनी लड़कियों के साथ ऐसा व्यवहार किया होगा. ऐसे लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए. सिर्फ इसलिए नहीं कि ये कास्टिंग काउच है बल्कि ये लोगों के सपने भी चुराते हैं

Share Now

\