Mirzapur 2 Controversy: मिर्जापुर की सांसद ने की 'मिर्जापुर 2' पर प्रतिबंध लगाने की मांग
मिर्जापुर ( Photo Credit-File Photo )

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा है कि यह सीरीज जातीय विद्वेष फैला रही है. सांसद ने यह भी आरोप लगाया है कि हाल ही में एमेजॉन प्राइम पर जारी की गई यह सीरीज मिर्जापुर की 'हिंसक' क्षेत्र की छवि बना रही है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिर्जापुर एक 'सौहार्द का केंद्र' बन चुका है. इसकी छवि को खराब करने वाले जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए." यह भी पढ़े: Mirzapur Season 2 Download Leaked on Tamilrockers: मिर्जापुर सीजन 2 के सभी एपिसोड हुए लीक, Torrent और Telegram से की जा रही है डाउनलोड

 

View this post on Instagram

 

Follow @mirzapur2prime . . . . . . . #mirzapur2 #mirzapur2comingsoon @yehhaimirzapur @primevideoin

A post shared by Mirzapur 2 (@mirzapur2prime) on

बता दें कि 'मिजार्पुर 2' परिवारों, राजनीति और चुनावों के बीच संघर्ष की एक हिंसक कहानी है. इसमें श्वेता त्रिपाठी शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं हैं.