Milind Soman Nude Photo Controversy: गोवा के बीच पर न्यूड फोटो पोस्ट करने को लेकर दर्ज FIR पर मिलिंद सोमन ने कही ये बात
बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन ने 4 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वो गोवा के एक बीच पर न्यूड होकर दौड़ते नजर आए थे. सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटो सामने आने के बाद उनपर अश्लीलता फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.
Milind Soman Nude Photo Controversy: बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन ने 4 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें वो गोवा के एक बीच पर न्यूड होकर दौड़ते नजर आए थे. सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटो सामने आने के बाद उनपर अश्लीलता फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. मिलिंद पर आईपीसी की धारा 294 और सेक्शन 67 के ठाट मामला दर्ज किया गया था. अब इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मिलिंद ने कहा कि उनके खिलाफ दर्ज शिकायत के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उन्हें किसी भी तरह की औपचारिक नोटिस नहीं दी गई है.
पीपिंग मून से बात करते हुए मिलिंद सोमन ने कहा, "मुझे नहीं पता किसने ये शिकायत दर्ज कराई है. किसी ने मुझे इससे जुड़ा आधिकारिक नोटिस नहीं भेजा है." मिलिंद इन दिनों ऑल्ट बालाजी का शो 'पौरषपुर' (Paurshpur) को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं.
अपने न्यूड फोटोशूट पर बात करते हुए मिलिंद सोमन ने कहा, "मैं पिछले कई साल से न्यूड फोटोशूट्स करा रहा हूं. जब मैंने पहली बार ये किया था तब अमिन खबरों में था. हर बार इसे लेकर अलग प्रतिक्रिया आती है. एक नग्न व्यक्ति में फर्क क्या है? भगवान ने हमें इसी तरह से बनाया है. इंस्टाग्राम पर कई सारे न्यूड फोटोज है. हर किसी का अपना सपना होता है."
बात करें मिलिंद सोमन की फिल्म 'पौरषपुर' की तो इस फिल्म में वो एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया था और इसमें शिल्पा शिंदे, अन्नू कपूर और शहीर शेख समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.