बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन (Milind Soman) और अंकिता कोंवर (Anita Konwar) ने गुरुवार को अपने शादी की तीसरी सालगिरह मनाई. इस खास मौके पर एक दूसरे को बधाई देते हुए इस कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था जिसमें इन्होंने एक साथ बिठाये कुछ बेहतरीन पालों को फैंस के साथ साझा किया. मिलिंद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए अपने मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की एक झलक दी.
एक्टर ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "मैंने और अंकिता ने हर उस मेहमान के लिए पेड़ लगाया जिसमें पृथ्वी दिवस 2018 के मौके पर हमारी शादी अटेंड की. एक दूसरे के साथ और पृथ्वी दिवस का जश्न मनाते हुए."
View this post on Instagram
शादी की सालगिरह पर मिलिंद ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए लिखा, "3 साल!!! हैप्पी एनिवर्सरी अंकित कोंवर. ऐसा लगता है कल ही की बात है. वो मुस्कराहट जो मेरे दिल को छू लेती है, ये स्वीटहार्ट जो मुझे मुस्कुराने पर मदद करती है."
A marriage is much more than just a wedding 😊
It’s been such eventful 3 years with you my love and I’m grateful for everything that I have learnt from it.
Thank you for being there always for EVERYTHING! @milindrunning #weddinganniversary pic.twitter.com/XNPCGyildG
— Ankita Konwar (@5Earthy) April 22, 2021
अंकिता ने भी मिलिंद संग अपनी सेल्फी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "एक शादी महज एक विवाह नहीं बल्कि उससे बढ़कर है. तुम्हारे साथ बिताये 3 साल काफी हलचल भरे रहे हैं और मैं आभारी हूं कि तुमसे काफी कुछ सीखने मिला है. हर चीज के लिए उपलब्ध रहने के लिए तुम्हारा शुक्रिया."