सोनू सूद से मदद मांगने के बाद कई लोगों ने डिलीट किया अपना ट्वीट, एक्टर ने तंग आकर लोगों से की ये अपील
देखा गया कि एक्टर सोनू सूद से मदद मांगने के बाद कई सारे लोगों ने अपने ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं. इस बात से परेशान होकर सोनू ने लोगों से खास अपील करते हुए कहा कि इस तरह से ट्वीट डिलीट करने से साबित होता है कि लोग उनकी मदद का गलत फायदा उठा रहे हैं.
बॉलीवुड फिल्मों में विलन का रोल निभानेवाले सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों के बीच मसीहा बने हुए हैं. जिस तरह से उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में उनकी मदद की है उसकी सराहना न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि देशभर के कई राज्यों के लोग कर रहे हैं. ट्विटर पर एक मुहीम चलाकर सोनू से अपने से मदद मांग रहे लोगों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. ऐसे में अब देखा गया कि एक्टर से मदद मांगने के बाद कई सारे लोगों ने अपने ट्वीट्स डिलीट कर दिए हैं.
इस बात से परेशान होकर सोनू ने लोगों से खास अपील करते हुए कहा कि इस तरह से ट्वीट डिलीट करने से साबित होता है कि लोग उनकी मदद का गलत फायदा उठा रहे हैं. इस बात को लेकर उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए लिखा, "कृपा कर जरूरत मंद ही रिक्वेस्ट डालें । मैंने देखा है कि बहुत से लोग ट्वीट कर डिलीट कर रहें हैं जो उनका गलत लक्ष्य साबित करता है । इस से बहुत से ज़रूरत मंद प्रवासियों तक पहुँचने में हमें मुश्किल होगी। विश्वास की इस डोर में बाधा ना डालें। "
दरअसल ट्विटर पर इस बात को लेकर लोगों ने ट्वीट करते हुए बताया कि सोनू से मदद मांगने वाले कई लोगों ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए हैं जिसके बाद एक्टर ने लोगों से अपील करते हुए ये ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें: सीएम उद्धव ठाकरे से मिले सोनू सूद, संजय राउत ने कसा तंज, बोले आखिर मिल गया CM का पता
गौरतलब है कि सोनू सूद मुंबई में फंसे कई सारे मजदूरों को कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य जगहों पर पहुंचा चुके हैं. इसके लिए वें स्वयं बीते कई दिनों से ऑन ग्राउंड होकर काम कर रहे हैं. हाल ही में सोनू ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और उनके बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) से उनके मातोश्री बंगले पर मुलाकात की जहां उनके नेक काम की खूब सराहना की गई.