![XXX स्टार मिया मालकोवा की फिल्म क्लाइमेक्स का बोल्ड गाना ‘Just Do It Freak Out’ हुआ रिलीज, एक्ट्रेस का हॉट अंदाज एक बार फिर उड़ा देगा सबके होश XXX स्टार मिया मालकोवा की फिल्म क्लाइमेक्स का बोल्ड गाना ‘Just Do It Freak Out’ हुआ रिलीज, एक्ट्रेस का हॉट अंदाज एक बार फिर उड़ा देगा सबके होश](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/mia-song-380x214.jpg)
रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) एक बार बड़े परदे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार अपनी नई फिल्म क्लाइमेक्स (Climax) से. जिसके हॉट टीजर और ट्रेलर ने पहले ही सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है. ट्रेलर में मिया मालकोवा (Mia Malkova) के सेक्सी अवतार ने खूब चर्चा बटोर रखी हैं. इस ट्रेलर को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोगों को मिया की बोल्डनेस (Boldness) काफी पसंद आ रही है. ऐसे में अब फिल्म का नया गाना 'Just Do It Freak Out’ रिलीज कर दिया गया है. क्लाइमेक्स का ये गाना पूरी तरह एक इंग्लिश सॉन्ग है. जिसमें एक बार फिर ये XXX स्टार अपनी हॉटनेस से सनसनी मचाने को बेकरार दिखाई दे रही है.
इस गाने में मिया में रेगिस्तान में बिकिनी पहनकर अपने जलवे दिखा रही हैं. गाने का म्यूजिक काफी कमाल का है जिसे रवि शंकर ने दिया है जबकि भारती गुप्ता ने अपनी दमदार आवाज से सजाया है. यह भी पढ़े: XXX स्टार मिया मालकोवा की फिल्म क्लाइमेक्स के बोल्ड ट्रेलर का इंटरनेट पर जलवा, 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा Hot Video
रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म के ट्रेलर के साथ पहला गाना भले ही सामने आ गया हो लेकिन इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी तक सस्पेंस बकरार है. लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर अभी बंद ही है और जल्द शुरू होने के आसार भी कम ही नजर आ रहे हैं.
वैसे राम गोपाल वर्मा और मिया मालकोवा क्लाइमेक्स से पहले शॉर्ट फिल्म गॉड सेक्स एंड टूथ' में काम कर चुके है.