मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया 'बेसुरा'
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई:  मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने स्वयं को बिल्कुल 'बेसुरा' गायक कहा है. अमिताभ बच्चन 'होरी खेले रघुवीरा', 'एकला चलो रे' और 'शावा शावा' जैसे मशहूर गीत गा चुके हैं. उन्होंने बुधवार रात अपने ब्लॉग में लिखा, "अंत में मुझे लगता है कि हमने या यूं कहें कि मैने अपने काम को पूरा कर लिया है.

इस बिल्कुल 'बेसुरे' गायक के चार गाने और उम्मीद है कि इन्हें लोगों के सुनने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा, बशर्ते इस दौरान कोई मुंह दबाकर नहीं हंसेगा या किसी के चेहरे पर हंसी जैसा कोई भी भाव नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 11 Registeration: अमिताभ बच्चन के साथ KBC खेलने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, करोड़पति बनने का है सुनहरा मौका!

76 वर्षीय इस अभिनेता ने कहा कि उनके पास कुछ और भी काम हैं जिन्हें उन्हें पूरा करना है. काम की बात करें तो, अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं.