Sushant Singh Rajput Case: रिया के वकील सतीश मानेशिंदे का बयान, मीडिया की अटकलें परेशान करने वाली
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनेशिंदे ने शनिवार को अभिनेत्री की ओर से जारी एक बयान में कहा है कि मीडिया के एक समूह द्वारा उनके खिलाफ लगाई गईं अटकलें परेशान कर देने वाली हैं.
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वकील सतीश मानेशिंदे (Satish Maneshinde) ने शनिवार को अभिनेत्री की ओर से जारी एक बयान में कहा है कि मीडिया के एक समूह द्वारा उनके खिलाफ लगाई गईं अटकलें परेशान कर देने वाली हैं. मानेशिंदे ने इस बयान में कहा, "मैंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित एम्स के डॉक्टरों की तरफ से जारी बयान को देखा है. आधिकारिक कागजात और रिपोर्ट इस वक्त केवल एम्स और सीबीआई के पास हैं, जिन्हें जांच पूरी होने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा. हमें सीबीआई की तरफ से इसके बारे में बताए जाने का इंतजार है."
उन्होंने कहा, "हमने रिया चक्रवर्ती की तरफ से हमेशा यह कहा है कि सच को किसी भी परिस्थिति में बदला नहीं जा सकता. मीडिया के एक समूह द्वारा रिया के खिलाफ लगाई गईं अटकलें शरारतपूर्ण और परेशान कर देने वाली रही हैं. हम सिर्फ सच के प्रति प्रतिबद्ध हैं. सत्यमेव जयते." यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के बावर्ची केशव को फरहान अख्तर ने रखा काम पर? तूफान एक्टर ने ट्वीट कर बताई सच्चाई
उनका यह बयान मीडिया की कुछ अपुष्ट खबरों के मद्देनजर आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि एम्स की फॉरेंसिक टीम ने इन दावों को खारिज कर दिया है कि सुशांत की हत्या हुई है. टीम ने अपनी एक रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी है. हालांकि इस बारे में एजेंसी ने अब तक कुछ भी नहीं बताया है.