Mardaani 2 Box Office Collection: रानी मुखर्जी की फिल्म का धमाका, दूसरे दिन की छप्पर फाड़ कमाई

रानी मुखर्जी की इस फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिव्यू मिला है. ऐसे में दर्शकों को भी ये फिल्म पसंद आने लगी हैं.

Mardaani 2 Box Office Collection: रानी मुखर्जी की फिल्म का धमाका, दूसरे दिन की छप्पर फाड़ कमाई
मर्दानी 2 ट्रेलर (Image Credit: YouTube)

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म मर्दानी 2 (Mardaani 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. शुक्रवार को रिलीज हुई रानी मुखर्जी की इस फिल्म को पहले दिन दर्शकों का ज्यादा साथ नहीं मिला. लेकिन अब इस फिल्म की कमाई में रफ्तार देखी जा रही है. दरअसल रानी मुखर्जी की इस फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिव्यू मिला है. ऐसे में दर्शकों को भी ये फिल्म पसंद आने लगी हैं. पहले दिन इस फिल्म 4 करोड़ के करीब की कमाई की थी जबकि दूसरे दिन इसमें गजब का उछाल आया और फिल्म ने साढ़े छह करोड़ कमा लिए.

ट्रेंड पंडित तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर मर्दानी 2 के कमाई की जानकारी दी हैं. तरण के मुताबिक पहले दिन 3.80 करोड़ कमाए जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 6.55 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद फिल्म के दो दिनों का कुल कलेक्शन 10.35 करोड़ हो चुका है. इतना ही रानी मुखर्जी की ये फिल्म उनकी पिछली दोनों फिल्में हिचकी और मर्दानी से बेहतर कमाई कर रही है.

वैसे आपको बता दे कि मर्दानी' के पहले भाग को प्रदीप सरकार ने निर्देशित किया था. जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. लेकिन 'मर्दानी 2' के निर्देशन का जिम्मा निर्देशक गोपी पुथरण को दिया गया है. जिन्होंने अपने निर्देशन से सभी को इम्प्रेस कर दिया. फिल्म रानी मुखर्जी और विशाल जेठवा के अभिनय को भी काफी पसंद किया जा रहा है.


संबंधित खबरें

National Film Awards 2025: रानी मुखर्जी ने राष्ट्रीय पुरस्कार अपने दिवंगत पिता को किया समर्पित, कहा- 'मैं आज उन्हें बहुत याद कर रही हूं'

71st National Film Awards 2025 Updates: मलयालम स्टार मोहनलाल को 'दादा साहब फाल्के', शाहरुख, विक्रांत और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस अवॉर्ड; यहां देखें पूरी लिस्ट

King Update: क्या 'किंग' में शाहरुख खान की बेटी का रोल निभा रहीं सुहाना खान की मां बनेंगी रानी मुखर्जी? एक्ट्रेस का एक्सटेंडेड कैमियो चर्चा में

'Mardaani 3', First Look and Release Date: रानी मुखर्जी की फिर होगी दबंग पुलिस ऑफिसर के रूप में वापसी, 'मर्दानी 3' के फर्स्ट लुक और रिलीज डेट की घोषणा (View Pic)

\