Kishore Nandlaskar Passes Away: नहीं रहें अभिनेता किशोर नांदलस्कर, कोरोना के चलते हुआ निधन

किशोर नांदलस्कर ने 40 नाटक और 30 से अधिक मराठी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया हैं. महेश मंजेरकर की फिल्म वास्तव से उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा.

किशोर नांदलस्कर (Photo Credits: Instagram)

कोरोना के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से फिल्मी सितारे भी दूर नहीं है. कई अभिनेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि मराठी फिल्मों के मशहूर अभिनेता किशोर नांदलस्कर (Kishore Nandlaskar) का कोरोना के चलते निधन ही गया है. रिपोर्ट के मुताबिक आज दोपहर 12.30 बजे के करीब ठाणे के अस्पताल में निधन हो गया. कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन आज किशोर के निधन की खबर सामने आई है.

किशोर नांदलस्कर ने 40 नाटक और 30 से अधिक मराठी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया हैं. महेश मंजेरकर की फिल्म वास्तव से उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा. जिसके बाद जिसे देश में गंगा रहता है, तेरा मेरा साथ है, खाकी, जान जाए पर वचन ना जाए, ये तेरा घर ये मेरा घर, हलचल और सिंघम जैसी दमदार फिल्मों में काम किया है.

किशोर नांदलस्कर के निधन से मराठी इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है. उनके परिवार में उनकी पत्नी संग तीन बच्चे हैं.

Share Now

\