Manushi Chhillar नहीं हैं सिंगल, जिरोधा के कोफाउंडर Nikhil Kamath को कर रही हैं डेट
मानुषी छिल्लर और निखिल कामत एक दूसरे को एक साल से डेट कर रहे हैं. खबरों की माने तो ये दोनों फिलहाल लिव इन में रह रहे हैं.
Manushi Chhillar Dating Businessman Nikhil Kamath: बॉलीवुड एक्ट्रेस व मॉडल मानुषी छिल्लर इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर की माने तो मानुषी बिजनेसमैन निखिल कामत को 2021 से डेट कर रही हैं. निखिल कामत जिरोधा के कोफाउंडर हैं. पर अभी तक इन दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया है. Tarak Mehta की बबीता जी का जर्मनी में हुआ एक्सीडेंट, जल्द वापस लौटेंगी भारत
मानुषी छिल्लर और निखिल कामत एक दूसरे को एक साल से डेट कर रहे हैं. खबरों की माने तो ये दोनों फिलहाल लिव इन में रह रहे हैं. दोनों की फैमिली भी एक दूसरे से मिस चुकी हैं और वे भी इस रिश्ते से खुश हैं. पर फिलहाल मानुषी अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं इसलिए वे अपने रिश्ते को सब के सामने नहीं लाना चाहती हैं.
निखिल पहले से शादीशुदा है पर 2021 में उनका तलाक हो चुका है. निखिल ने 2019 में इटली में शादी की थी, पर यह रिश्ता सिर्फ एक साल ही चला और 2021 में दोनों अलग हो गए. उसी के बाद निखिल मानुषी के प्यार में पड़ गए.
मानुषी छिल्लर ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है. यशराज के बानर तले बनी इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मानुषी ने राजकुमारी यशोदा का किरदार निभाया है. फिल्म में वे अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आईं. पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है. मानुषी का आगामी फिल्म तेहरान है, जिसमें वे जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आएंगी.