मनोज कुमार ने कंगना रानौत की तारीफ में कहा- रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं
मनोज कुमार और कंगना रानौत (Photo Credit- Twitter)

मुंबई: दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने अभिनेत्री कंगना रानौत की फिल्म 'मर्णिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) देखने के बाद उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं.

मनोज कुमार ने बुधवार को मुंबई (Mumbai) में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर मीडिया के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कंगना पर्दे पर उनका किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देखेंगे रानी लक्ष्मीबाई पर बायोपिक फिल्म मणिकर्णिका ‘द क्वीन ऑफ झांसी’

फिल्म में हर किसी ने शानदार काम किया है लेकिन कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को परदे पर अमर कर दिया." फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.