मुंबई: दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने अभिनेत्री कंगना रानौत की फिल्म 'मर्णिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) देखने के बाद उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं.
मनोज कुमार ने बुधवार को मुंबई (Mumbai) में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर मीडिया के साथ बातचीत में यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कंगना पर्दे पर उनका किरदार निभाने के लिए ही पैदा हुई हैं.
Veteran Actor Manoj 'Bharat' Kumar states #KanganaRanaut was Born to play Rani Laxmibai .
All praise for @ManikarnikaFilm !!!
This is Huge! Coming from Mr. Bharat himself. 🙂🙂🙂#Manikarnika #ManikarnikaTheQueenofJhansi @ZeeStudios_ @prasoonjoshi_ pic.twitter.com/osXdYOOF0f
— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) January 23, 2019
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देखेंगे रानी लक्ष्मीबाई पर बायोपिक फिल्म मणिकर्णिका ‘द क्वीन ऑफ झांसी’
The war anthem of the year #VijayaBhava from @ManikarnikaFilm is out nowhttps://t.co/YbM4JzVYqn@ZeeStudios_ @KamalJain_TheKJ #KanganaRanaut @anky1912 @shariqpatel @prasoonjoshi_ @DirKrish @ShankarEhsanLoy @neeta_lulla #VijayendraPrasad #Manikarnika pic.twitter.com/pUEoCA95pj
— Manikarnika: The Queen of Jhansi (@ManikarnikaFilm) January 9, 2019
फिल्म में हर किसी ने शानदार काम किया है लेकिन कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को परदे पर अमर कर दिया." फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.