Silence Trailer: मर्डर की गुत्थी को सुलझाने निकले Manoj Bajpayee, देखें क्राइम थ्रिलर सीरीज 'साइलेंस' का रोमांचक ट्रेलर Video
मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई और अर्जुन माथुर स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज 'साइलेंस… कैन यू हियर इट?' का ट्रेलर आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. ये शो 26 मार्च 2021 को जी5 पर प्रीमियर किया जाएगा.
Manoj Bajpayee Silence... Can You Hear It Official Trailer: मनोज बाजपेयी, प्राची देसाई और अर्जुन माथुर स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज 'साइलेंस… कैन यू हियर इट?' का ट्रेलर आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. ये शो 26 मार्च 2021 को जी5 पर प्रीमियर किया जाएगा. फिल्म के इस ट्रेलर में कई दमदार डायलॉग्स और रोमांचक सीन्स हैं जो आपको हैरान कर देंगे. अपने मनोरंजक अंदाज के लिए मशहूर मनोज बाजपेयी एक बार फिर इस सीरीज के साथ दर्शकों को भरपूर एंटरटेन करते नजर आएंगे.
ट्रेलर की शुरुआत से ही, मनोज बाजपेयी एक अनोखी हत्या के रहस्य को सुलझाने में जुटे हुए नजर आ रहे हैं. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) यहां वो एसीपी अविनाश उच्च कुशल इंस्पेक्टर्स की एक टीम का नेतृत्व करते हैं और उनके साथ वह एक महिला के रहस्यमय ढंग से लापता होने का पता लगाते हैं. वहीं प्राची देसाई मनोज बाजपेयी के साथ केस को सोल्व करने में जुटी एक रियल लाइफ पुलिस अधिकारी की तरह जमकर गोलियां चलती नजर आ रही हैं.
देखें इस सीरीज का ये दमदार ट्रेलर:
ट्रेलर रिलीज पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए और अपने किरदार को लेकर बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, “मैंने एक कलाकार के रूप में मिस्ट्री-थ्रिलर शैली की खोज नहीं की थी. जिस वक्त मैंने यह स्क्रिप्ट पढ़ी, तभी से मैं इसके लिए उत्साहित था. फिल्म का नाम ही जनता को सोचने पर मजबूर कर देता है और प्रत्याशा का निर्माण करता है. हमने आखिरकार फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों को मजा आएगा और इसे 26 मार्च को ज़ी5 पर अवश्य देखें. फिल्म में मेरा किरदार उत्साहित है, दृढ़ है और मामले को सुलझाने के लिए बेहद अधीर है. एसीपी अविनाश उनकी टीम के बिना कुछ भी नहीं है, वह इस रहस्य को सुलझाने के लिए उन्हें बेहद प्रोत्साहित करता है. मुझे यकीन है कि साइलेंस ... कैन यू हियर इट? व्हॉडुननिट शैली को पुनर्जीवित करेगा और दर्शकों को अंत तक अनुमान लगाने पर मजबूर कर देगा."
ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित और अबन भरूचा देवहंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में साहिल वैद, वकवेर, बरखा सिंह, शिरीष शर्मा, सोहिला कपूर, अमित ठक्कर और गरिमा याग्निक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.