The Family Man 2: लोनावाला में क्या हुआ था? मनोज बाजपेयी ने चर्चित सीन पर तोड़ी चुप्पी
शो में श्रीकांत तिवारी बने मनोज बाजपेयी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच चल रही उतर-चढ़ाव को बखूभी पेश किया गया. शो में दक्षिण एक्ट्रेस प्रियामणि ने मनो बाजपेयी की वाइफ सूची का किरदार निभाया.
The Family Man 2: राज और डीके की अमेजन प्राइम सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को हाल ही में रिलीज किया गया और यकीनन ये दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है. मनोज बाजपेयी और सामंथा अक्किनेनी की इस सीरीज के दूसरे पार्ट ने भी दर्शकों और समीक्षकों को भरपूर एंटरटेन किया और उनका दिल जीता. शो में श्रीकांत तिवारी बने मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच चल रही उतर-चढ़ाव को बखूभी पेश किया गया.
शो में दक्षिण एक्ट्रेस प्रियामणि (Priyamani) ने मनो बाजपेयी की वाइफ सूची का किरदार निभाया. कहानी के अनुसार, अपनी शादीशुदा जिंदगी में दिलचस्पी खो चुकी सूची शरद केलकर उर्फ अरविन्द को पसंद करने लगती. अपने काम के सिलसिले में वो उनके साथ लोनावाला भी जाती हैं, जिसे लेकर फैंस काफी कुछ कयास लगा रहे हैं.
अब मनोज बाजपेयी ने इस चर्चित सीन को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. पीपिंग मून को दिए अपने बयाना में एक्टर ने कहा, "श्रीकांत को इस बात की भनक भी नहीं है. आपने काफी कुछ देखा है और जानते भी हैं. श्रीकांत वहां नहीं था. श्रीकांत के लिए, वो सिर्फ एक बात जानता है और वो ये कि वो अपन शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं है. वो उन्हें अपनी बात समझाने की कोशिश कर रहा है ताकि पूरा परिवार साथ रह सके. जब भी वो उसके बारे में बात करती है, वो डरी हुई नजर आती है."
इससे पहले शो के मेकर्स राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने इस बता को स्वीकार किया था कि 'लोनावाला में क्या हुआ था'? इस सीन से पर्दा न उठाने के चलते उन्हें दर्शकों की नाराजगी सहनी पड़ सकती है. उन्हें भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये सीन भी लोगों के बीच इतना छा जाएगा. उन्होंने कहा था कि शो में श्रीकांत को जब तक अपनी पत्नी के बारे में पता नहीं चलता तब तक दर्शकों को इसकी जानकारी नहीं हो सकती.