Shah Rukh Khan के 'Mannat' बंगले को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहरुख खान के 'मन्नत' बंगले सहित मुंबई के कई लोकेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

शाहरुख खान (Photo Credits: Instagram)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के 'मन्नत' बंगले सहित मुंबई के कई लोकेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 6 जनवरी को एक अज्ञात शख्स ने महाराष्ट्र पुलिस में फोन करके बम ब्लास्ट (Bomb Blast) करने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसके कॉल लोकेशन को ट्रेस किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो लोकेशन जबलपुर का पाया गया जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने जबलपुर पुलिस को फोन करके उनके पास सारी जानकारी साझा की. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम जितेश ठाकुर है जो जबलपुर के गंगानगर इलाके का है और उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें:साउथ के सुपरस्टार Thala Ajith को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने की कॉलर की पहचान

उस व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 182, 505 और 506 के ताहत मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने जांच में ये भी पाया कि वो व्यक्ति पहले भी कई दफा सीएम हेल्पलाइन और डायल 100 पर ऐसे फर्जी कॉल (Hoax Call) कर चुका है. पुलिस ने बताया, "इसके पीछे उसका कोई उद्देश्य नहीं. वो अक्सर शराब के नशे में ऐसी गलती कर बैठता है. उसकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं जिस वजह से वो परेशान है."

Share Now

\