बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने बुधवार को अपना 34वां जन्मदिन मनाया. इस खास अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया. उनकी रुमर्ड गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी इन्स्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. मलाइका द्वारा शेयर की गई फोटो बेहद रोमांटिक है. तस्वीर में मलाइका ने अर्जुन का हाथ पकड़ रखा है. साथ ही अर्जुन उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं.
मलाइका ने फोटो को कैप्शन दिया कि, "मेरे पागल....सबसे ज्यादा मजाकिया अर्जुन कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं. प्यार और खुशियां.....हमेशा." मलाइका और अर्जुन की इस बेहद प्यारी तस्वीर पर 1.5 लाख से भी ज्यादा लाइक्स और 2000 से भी ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. आप भी एक नजर डालिए इस पोस्ट पर:-
View this post on Instagram
Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor ... love n happiness always
आपको बता दें कि अर्जुन का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मलाइका उनके साथ न्यूयॉर्क गई हुई हैं. हाल ही में दोनों की शादी की रिपोर्ट्स भी सामने आई थी. बताया जा रहा था कि अप्रैल में दोनों चर्च वेडिंग कर सकते हैं मगर ऐसा नहीं हुआ. अभी तक अर्जुन या मलाइका में से किसी ने भी अपनी शादी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.