Malaika Arora को मुंबई की सड़कों पर जॉगिंग करता देख इंटरनेट यूजर्स ने किया Troll, कहा- अटेंशन पाने की नई चाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर कितनी सजग रहती हैं इस बात से तो सभी वाकिफ हैं. उनका ज्यादातर समय जिम में वर्कआउट करते हुए बीतता है और यही वजह है कि 47 साल की उम्र में भी वो अपने फिट और स्लिम अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं.

मलाइका अरोड़ा (Photo Credits: Yogen Shah)

Malaika Arora Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस को लेकर कितनी सजग रहती हैं इस बात से तो सभी वाकिफ हैं. उनका ज्यादातर समय जिम में वर्कआउट करते हुए बीतता है और यही वजह है कि 47 साल की उम्र में भी वो अपने फिट और स्लिम अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं. मलाइका आज मुंबई की सड़कों पर जॉगिंग करती नजर आईं जिसकी फोटोज मीडिया में भी देखने को मिली है.

आम दिनों की तरह जिम से हटकर आज मलाइका सड़क पर जॉगिंग करती दिखी जिसकी तस्वीरें और वीडियोज को देखने के बाद लोग अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि क्या मलाइका को अपने घर के पास कोई बढ़िया गार्डन नहीं मिला या फिर उनके घर पर ट्रेडमिल नहीं है?

मलाइका अरोड़ा (Photo Credits: Yogen Shah)

इसी के साथ एक यूजर ने लिखा कि बांद्रा में उनके घर के पास शहर का सबसे बढ़िया गार्डन है लेकिन दिखावे के लिए इन्हें रोड पर जॉगिंग करना है. सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों ने ये भी कहा कि केवल मीडिया से अपनी फोटोज क्लिक करवाने और लोगों का अटेंशन पाने के लिए मलाइका ने ऐसा किया है.

मलाइका की तस्वीर देखकर लोगों ने किया ट्रोल (Photo Credits: Instagram)

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब मलाइका को इस तरह से इंटरनेट पर ट्रोल किया गया है. हाल ही में उनकी कुछ फोटोज देखने को मिली थी जिसमें उनके स्ट्रेच मार्क्स साफ देखे जा सकते थे. फोटोज को देखने के बाद लोगों ने उनका मजाक उड़ना शुरू कर दिया. हालांकि इन बातों से बेपरवाह होकर मलाइका अपने उसी अंदाज में अक्सर नजर आती हैं.

Share Now

\