Malaika Arora Birthday: अर्जुन कपूर ने लेडी लव मलाइका अरोड़ा की अनदेखी फोटो की शेयर, बर्थडे विश करते हुआ लिखा- Fool
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Instagram)

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. मलाइका के इस खास जन्मदिन पर उनके तमाम चाहनेवाले सोशल मीडिया पर बधाई दे रहें हैं. लेकिन अब मलाइका के सबसे खास दोस्त अर्जुन कपूर ने जन्मदिन की बधाई दी है. हालांकि अर्जुन ने मलाइका को अपने ही अंदाज में विश किया है. अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में मलाइका की फोटो शेयर की है. इस फोटो में मलाइका का अंदाज भी देखने लायक है.

इस फोटो में मलाइका पीच कलर के ट्रैक शूट में दिखाई दे रही हैं. जबकि फोटो क्लिक के दौरान उनका पोज भी काफी इंटरस्टिंग है. जो बेशक फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है. मलाइका भी अपनी इस अनदेखी फोटो में बेहद ही क्यूट लग रही हैं. तो वहीं अर्जुन ने मलाइका को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके अपना FOOL बताया है. यह भी पढ़े: Malaika Arora Birthday: बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन पर करीना कपूर खान ने शेयर की खास फोटो, लिखी दिल छू लेने वाली बात

मलाइका अरोड़ा (Image Credit: Instagram)

आपको बता दे कि ऐसे में जब मलाइका आज अपना खास जन्मदिन मना रही हैं तो करीना उन्हें बधाई देने से पीछे नहीं रही. करीना ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो डार्लिंग मला. हम हमेशा अपना भोजन और गर्ली नाईट को एन्जॉय करेंगे वो भी ट्विनिंग टी-शर्टस के साथ. मैं तुम्हारे लिए ग्लूटेन-फ्री ब्रेड, जिन की छोटी ड्राप और ढेर सारा योगासन की कामना करती हूं. तो वहीं मलाइका की बहन अमृता ने भी बधाई दी है.