Malaika Arora Birthday: बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन पर करीना कपूर खान ने शेयर की खास फोटो, लिखी दिल छू लेने वाली बात
करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस में शुमार मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. मलाइका के जन्मदिन पर उनके तमाम चाहनेवाले उन्हें बधाई दे रहे हैं. ऐसे में मलाइका की खास दोस्त और एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी सोशल मीडिया के जरिये मलाइका संग फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी. दरअसल मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा की अपनी एक गैंग है. ये सभी हमेशा एक साथ टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं. इस गैंग की चर्चा पूरी इंडस्ट्री में होती है.

ऐसे में जब मलाइका आज अपना खास जन्मदिन मना रही हैं तो करीना उन्हें बधाई देने से पीछे नहीं रही. करीना ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो डार्लिंग मला. हम हमेशा अपना भोजन और गर्ली नाईट को एन्जॉय करेंगे वो भी ट्विनिंग टी-शर्टस के साथ. मैं तुम्हारे लिए ग्लूटेन-फ्री ब्रेड, जिन की छोटी ड्राप और ढेर सारा योगासन की कामना करती हूं. यह भी पढ़े: Malaika Arora Birthday: स्टाइलिस्ट मलाइका अरोड़ा के जन्मदिन पर देखिए उनकी 5 उम्र को मात देती तस्वीरें

इस फोटो में करीना और मलाइका को सेल्फी पोज देखते बन रही है. करीना कपूर जहां मेटालिक गोल्ड आउटफिट में दिखाई दे रही है और जबकि मलाइका ब्लैक फेदर ड्रेस में नजर आ रही हैं. करीना की तरह मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने भी सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है.