कोविड-19 से लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए माधुरी दीक्षित ने गाया गाना, यहां देखें वीडियो

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के डांसिंग के दीवाने पूरे दुनियाभर में है. माधुरी ने यह गाना कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए गाया है. 'कैंडल' का अर्थ है 'उम्मीद की किरण'. इस संकट के समय यह वॉरियर्स लोगों में उम्मीद की किरण जगाकर दिन रात लोगों की सेवा कर रहे हैं.

कैंडल गाना (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के डांसिंग के दीवाने पूरे दिनियाभर में है. ऐसे माधुरी ने अपने बर्थडे के दिन अपने फैंस को अपनी आवाज की एक झलक दिखाकर चौंका दिया था. माधुरी ने 15 मई को अपने पहला गाना 'कैंडल' (Candle) का टीजर लॉन्च किया था. माधुरी ने यह गाना कोरोना वॉरियर्स के सन्मान के लिए गाया है. 'कैंडल' का अर्थ है 'उम्मीद की किरण'. इस संकट के समय यह वॉरियर्स लोगों में उम्मीद की किरण जगाकर दिन रात लोगों की सेवा कर रहे हैं. माधुरी ने 'कैंडल' गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. यह गाना अंग्रेजी में है. इस  गाने के वीडियो में आप देख सकते है कि, शुरुवात में माधुरी माइक के सामने गाती हुई नजर आ रही हैं. यह वीडियो को दुनियाभर में कोरोना वायरस जैसी महामारी को हराने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स अपने जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा कर रहे है यह दृश्य रौंगटे खड़े कर देता है. साथ ही माधुरी के सुरीली आवाज ने इस वीडियो में जान डाल दी है.

इस वीडियो के अंत में माधुरी ने लोगों के लिए स्क्रीन पर संदेश दिया है, यह वीडियो फ्रंटलाइन पर लड़ने वाले सभी लोगों के लिए समर्पित है वे असली हीरो हैं. हमें  इस तूफ़ान में आशा की किरण प्रज्योलित करनी पड़ेगी और एक साथ होकर इसका सामना करना पड़ेगा." यह भी पढ़े: माधुरी दीक्षित ने बहन के साथ स्कूल डांस प्रतियोगिता की पुरानी तस्वीर की शेयर

माधुरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,"खुश, उत्साहित और थोड़ी नर्वस! यह  मेरा पहला गाना है, जिसका आप सभी आनंद लेंगे. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी आप इस गाने का लुफ्त उठा सकते है.आशा है कि आप इसे पसंद करेंगे जितना हमने इसे बनाने का आनंद लिया है!" माधुरी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साथ ही लोग कमेंट्स के जरिए उनकी गायकी की तारीफ कर रहे है.

Share Now

\