माधुरी दीक्षित की फिल्म 'राजा' के 25 साल हुए पूरे, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर यादें की ताजा

माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'राजा' 25 साल पहले दो जून को रिलीज हुई थी, और अभिनेत्री मंगलवार को इस फिल्म की यादों में डूब गईं. इंद्र कुमार निर्देशित इस फिल्म के निर्माता अशोक ठाकरिया थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 सप्ताह बने रहकर स्वर्ण जयंती मनाई थी.

माधुरी दीक्षित (Photo Credits: Instagram)

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) स्टारर फिल्म 'राजा' (Raja) 25 साल पहले दो जून को रिलीज हुई थी, और अभिनेत्री मंगलवार को इस फिल्म की यादों में डूब गईं. इंद्र कुमार (Indra Kumar) निर्देशित इस फिल्म के निर्माता अशोक ठाकरिया (Ashok Thakeria) थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 सप्ताह बने रहकर स्वर्ण जयंती मनाई थी.

माधुरी ने ट्वीट किया, "राजा के 25 साल का जश्न मना रहे हैं. इसने कई सारी यादें ताजा कर दीं. मुझे यह फिल्म देने के लिए आपको धन्यवाद इंद्र कुमार. इसमें हमारे साथ संजय कपूर (Sanjay Kapoor) भी थे. इस फिल्म को सफल बनाने के लिए पूरी टीम के प्रति आभार." यह भी पढ़े: फ्रंटलाइन वर्कर इस मुश्किल वक्त में रोशनी देती मोमबत्तियों की तरह हैं: माधुरी दीक्षित

माधुरी ने संजय कपूर के साथ हिट डांस नंबर 'अखियां मिलाऊं कभी' की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने स्वर्ण जयंती पर मनाए गए जश्न की भी एक तस्वीर साझा की, जिसमें अजय देवगन बतौैर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.

Share Now

\