32 Years of Ram Lakhan: 32 साल बाद ऐसी दिखती है फिल्म 'राम लखन' की स्टार कास्ट, माधुरी दीक्षित ने शेयर की ये फोटो

अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की फिल्म 'राम लखन' को आज 32 साल पूरे हो चुके हैं. सन 1989 को आज ही के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.

फिल्म 'राम लखन' ने पूरे किये अपने 32 साल (Photo Credits: Instagram)

32 Years of Ram Lakhan: अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ की फिल्म 'राम लखन' को आज 32 साल पूरे हो चुके हैं. सन 1989 को आज ही के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म तो सुपर-डुपर हिट साबित हुई ही, साथी यह अनिल कपूर माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित हुई.

अब माधुरी दीक्षित ने 32 साल बाद फोटो शेयर करते हुए बताया कि इस फिल्म की स्टारकास्ट अब कैसी दिखती है. माधुरी ने अपनी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वह अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, अनिल कपूर, सुभाष घई और सतीश कौशिक के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं.

इस फोटो को शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, "फिल्म 'राम लखन' के 32 साल पूरे होने और साथ ही इसके साथ जो यादें हमने बनाई हैं उसका जश्न मनाते हुए. पूरी टीम के काम को देखने, उसे इंजॉय करने और उसे पसंद करने के लिए आपका धन्यवाद."

माधुरी ने फोटो कोलाज शेयर की है जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस फोटो को देखने के बाद लोग भी उन्हें सोशल मीडिया पर इस फोटो को देखने के बाद लोग भी उन्हें स्कूल के 32 साल पूरे होने की बधाई दे रहे हैं.

Share Now

\