Love Sonia Quick Movie Review : बड़े पर्दे पर समाज के गंभीर विषय 'प्रॉस्टिट्यूशन' को बेहतरीन तरीके से है दर्शाया, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

हम आपके लिए फिल्म 'लव सोनिया' का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.

फिल्म 'लव सोनिया' का पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

फिल्म 'लव सोनिया' इस शुक्रवार बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, फ्रीडा पिंटो, ऋचा चड्ढा, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर और राजकुमार राव जैसे सितारें अहम भूमिका में है. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया था और दर्शक इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित थे. अभी हम इस फिल्म का प्रेस शो देख रहे हैं और सीधा आपके लिए इस फिल्म के पहले हाफ का रिव्यू लेकर आए हैं.

फिल्म 'लव सोनिया' का पहला हाफ खत्म हो चुका है. अब तक की कहानी बेहद दमदार है जो कि सभी कलाकारों ने बखूबी परदे पर उतारी भी है. इस फिल्म की कहानी समाज के उस हिस्से को दिखाती है जिससे हम बिलकुल अनजान है. इस फिल्म में प्रॉस्टिट्यूशन से जुड़ी तमाम कड़वी सच्चाई को बड़ी ही गंभीरता से दिखाने की कोशिश की गई है.

पर्दे पर फिल्म शुरू होते ही एक गरीब परिवार दिखाया जाता है. जिसका ही हिस्सा दों सगी बहने सोनिया और प्रीति भी है. दोनों बहने एक दूसरे के बेहद करीब होती है. उनके पिता किसान है जो कि कर्ज के बोझ में दबे हुए है. इसी कर्ज को ना चुका पाने के कारण मजबूर पिता अपनी बेटी प्रीति को कर्ज देनेवाले (अनुपम खेर) को बेच देता है. जब सोनिया को इस बात का पता चलता है, तब वह घर से भाग जाती है और अनुपम खेर से निवेदन करती हैं कि उसे भी उसकी बहन के पास भेज दिया जाए. इसके बाद उसे मुंबई भेज दिया जाता है, जहां उसे प्रॉस्टिट्यूशन के जाल में फंसा दिया जाता है. तब भी वह अपनी बहन को ढूंढने का प्रयास जारी रखती हैं  

हम आशा करते हैं कि आपको फिल्म 'लव सोनिया' का क्विक रिव्यू पसंद आया होगा. जल्द ही हम आपके लिए इसका फुल रिव्यू पेश करेंगे.

Share Now

\