Love Sonia Film Review : गंभीर सवाल उठाती है यह फिल्म, दिल छू लेगा मृणाल ठाकुर का अभिनय

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखने के बाद भी आप लम्बे समय तक उस फिल्म के बारे में ही सोचते रहते हैं. इसी सूची में फिल्म 'लव सोनिया' का भी नाम शुमार होता है.

फिल्म 'लव सोनिया' का रिव्यू

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखने के बाद भी आप लम्बे समय तक उस फिल्म के बारे में ही सोचते रहते हैं. इसी सूची में फिल्म 'लव सोनिया' का भी नाम शुमार होता है. काफी समय बाद बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनी है जो दर्शकों पर गहरा प्रभाव डालेगी. इस फिल्म में एक गंभीर विषय प्रॉस्टिट्यूशन को बखूबी दर्शाया गया है. यह फिल्म कई गंभीर सवाल उठाती है. मृणाल ठाकुर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं लेकिन यह कहना मुश्किल है कि 'लव सोनिया' उनकी पहली फिल्म है क्योंकि उनका अभिनय काफी दमदार है.फिल्म के कुछ दृश्य ऐसे हैं जिन्हें देख आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. फिल्म एक गहरा संदेश भी देती है.

कहानी : - 'लव सोनिया' दो बहनों की कहानी है- जिनके पिता (आदिल हुसैन) एक किसान है और उन पर काफी कर्ज है. कर्ज के कारण वह काफी परेशान रहते हैं. कर्ज उतारने के लिए वह अपनी एक बेटी प्रीति (रिया सिसोदिया) का सौदा कर लेते हैं. प्रीति को मुंबई भेज दिया जाता है. उनकी दूसरी बेटी सोनिया (मृणाल ठाकुर) अपनी बहन के जाने से काफी परेशान हो जाती है. इसलिए वह भी घर से भागकर किसी तरह मुंबई चली जाती है. लेकिन वहां पर उसे प्रॉस्टिट्यूशन के जाल में फंसा दिया जाता है. उसके साथ बहुत बुरा बरताव किया जाता है. इस दौरान कई सीन्स ऐसे दिखाए जाते हैं जिन्हें देख दर्शक भी सोनिया का दर्द महसूस कर पाते हैं. इस सबके बावजूद सोनिया अपनी बहन प्रीति को ढूंढने का प्रयास जारी रखती हैं. प्रीति को भी ड्रग्स की लत लगा दी जाती है. दूसरा हाफ पहले हाफ से भी ज्यादा प्रभावशाली है. कई दृश्य ऐसे हैं जिन्हें आप शायद देख भी ना पाएं क्योंकि वह समाज की कड़वी सच्ची को बयां करते हैं. कहानी में आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपका इस फिल्म को देखना जरुरी है.

अभिनय : मृणाल ठाकुर की अदाकारी इस फिल्म की जान है. उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. बहुत से सीन्स में उनके अभिनय के कारण आपकी आंखें भी नाम हो जाएगी. इसके अलावा रिया सिसोदिया का अभिनय भी सराहनीय है. फिल्म में ऋचा चड्ढा, आदिल हुसैन, राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी और फ्रीडा पिंटो जैसे सितारें भी अहम भूमिका में हैं. सभी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है.

निर्देशन : तबरेज़ नूरानी का निर्देशन बेहतरीन है. इस फिल्म के द्वारा उन्होंने कई गहरे सवाल खड़े किए हैं. आज भी हमारे देश में ऐसी कई जगहें हैं जहां महिलाओं का सम्मान नहीं दिया जाता है. 'लव सोनिया' के माध्यम से उन्होंने इस मैसेज को दर्शकों तक बखूबी पहुंचाया है. दर्शक फिल्म से कनेक्ट करने में सफल होंगे. यह फिल्म आपको सोचने पर मजबूर करेगी. फिल्म को देखकर आपके रोंगटे भी खड़े हो सकते हैं. साथ ही यह फिल्म आपकी आंखों में आंसू भी ला सकती है.

फिल्म की खूबियां : -

1. मृणाल ठाकुर का उम्दा अभिनय

2. तबरेज़ नूरानी का शानदार निर्देशन

3. फिल्म के द्वारा दिया गया संदेश

4. सपोर्टिंग कास्ट का दमदार अभिनय

फिल्म की खामियां : फिल्म में कोई खामी तो नजर नहीं आती है. बस यह कह सकते हैं कि अगर आप एंटरटेनमेंट के मकसद से मूवी देखने जा रहे हैं, तो यह फिल्म आपके लिए नहीं है. हालांकि, इसको भी हम फिल्म की खामी नहीं कह सकते हैं.

कितने स्टार्स ?

'लव सोनिया' जैसी फ़िल्में बॉलीवुड में बहुत कम बनती हैं और इसलिए इनकी प्रशंसा  जरुर करनी चाहिए. इस फिल्म को आप जरुर देख सकते हैं. मृणाल ठाकुर का अभिनय आपको खूब प्रभावित करेगा. फिल्म 'लव सोनिया' को हम 4 स्टार्स देना चाहेंगे.

Share Now

\