लोकसभा चुनाव 2019: 29 अप्रैल को मुंबई में वोट डालेंगे ये बॉलीवुड सितारे?

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का चौथा चरण (Fourth Phase) 29 अप्रैल को है. चौथे चरण में बिहार, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र ,ओडिशा , राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे.

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान (Photo Credits: Facebook)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का चौथा चरण (Fourth Phase) 29 अप्रैल को है. चौथे चरण में बिहार, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्यप्रदेश, ओडिशा , राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. उस दिन महाराष्ट्र की 17 सीटों पर भी मतदान होगा. महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में भी उसी दिन वोट डाले जाएंगे. ऐसे में बॉलीवुड के कई मशहूर सितारें भी 29 अप्रैल को मतदान केंद्र में वोट डालते हुए नजर आ सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं.

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

सलमान खान (Salman Khan)

आमिर खान (Aamir Khan)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

अनुष्का शर्मा (Anuskha Sharma)

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: हेमा मालिनी-धर्मेंद्र के बाद सनी देओल ने भी जॉइन की बीजेपी, पंजाब के गुरदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव

रणवीर सिंह (Ranveer Singh)

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

रेखा (Rekha)

जोया अख्तर (Zoya Akhtar)

बॉलीवुड के ज्यादातर सितारें हर बार पूरे जोश और उत्साह के साथ वोट डालते हैं और उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भी सभी अभिनेता और अभिनेत्रियां अपने हक का इस्तेमाल जरुर करेंगे.

आपको बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.चौथे चरण के बाद 6, 12 और 19 मई को भी चुनाव होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.

Share Now

\