Lockdown Diaries: लॉकडाउन के दौरान धर्मेंद्र कर रहे हैं अपने फार्महाउस पर खेती, देखें Video

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र कोरोना वायरस महामारी से देशव्यापी बंद के बीच लोनावला के पास अपने फार्म में समय बिता रहे हैं. जुताई से लेकर फल तोड़ने तक, धर्मेंद्र यह सब आजमा रहे हैं और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ खेत में अपने व्यस्त दिनों की झलक भी लगातार शेयर कर रहे हैं.

धर्मेन्द्र देओल (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra Deol) कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी से देशव्यापी बंद के बीच लोनावला के पास अपने फार्म में समय बिता रहे हैं. जुताई से लेकर फल तोड़ने तक, धर्मेंद्र यह सब आजमा रहे हैं और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ खेत में अपने व्यस्त दिनों की झलक भी लगातार शेयर कर रहे हैं. अभिनेता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एक ट्रैक्टर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उनके विशाल वैनिटी वैन को भी देखा सकता है.

उन्होंने वीडियो में कहा, "दोस्तों कैसे हैं आप, इतना छोटा खेत तो मैं, जैसे तैसे जोत लेता हूं. इसमें तोड़ी कसरत भी हो जाती है." एक अन्य वीडियो में, 84 वर्षीय स्टार ने प्रशंसकों को खेत के ताजा केले दिखाए. यह भी पढ़ें: मुरादाबाद कांड पर फूटा जावेद अख्तर, हेमा मालिनी का गुस्सा, मामले की कड़ी निंदा करते हुए दिया ये बयान

उन्होंने लिखा, "हां, हमें बाजार में केले आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन अपने खेतों में उगने वाले केले अलग और अद्भुत होते हैं."

Share Now

\