Lockdown: दीपिका पादुकोण को आई कान फिल्म फेस्टिवल की याद, शेयर किया ये Throwback Video
कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सोशल मीडिया पर अपनी कान्स के ग्रीन रूम के शरारत भले पल को एक पोस्ट के माध्यम से याद किया. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जो कांस फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन की है, जिसमें अभिनेत्री बाथरोब में डांस करती नजर आ रही हैं, वहीं वह अपने बाल भी बनवा रही हैं.

अपने एपीयरेंस के लिए 'पद्मावत' स्टार ने गुलाबी हेडबैंड के साथ लाइम ग्रीन रफल्ड गिआम्बटिस्टा वल्ली गाउन पहना था. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ग्रीन रूम की शेनानिगंस (शरारतें).. हैशटैगकांस." यह भी पढ़े: माधुरी दीक्षित की नजरों में दीपिका पादुकोण है इंडस्ट्री की रॉकिंग स्टार

 

View this post on Instagram

 

Green Room Shenanigans...🎧🎤 #cannes #throwbackthursday

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इस पोस्ट पर दीपिका के दोस्त और अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कमेंट सेक्सन में 'शेनानिगंस' का अर्थ पूछा. अभिनेता ने लिखा, "शेनानिगंस का मतलब." इस पर दीपिका ने गूगल के शब्दकोश से इसका अर्थ निकाल कर बताया, "मूर्खतापूर्ण या अति उत्साही व्यवहार, शरारत (जैसा तुम ज्यादातर दिनों में करते हो)."