नहीं रहे अमजद खान के भाई इम्तियाज खान, जावेद जाफरी और अंजू महेंद्रू ने जाहिर किया शोक

इम्तियाज ने हलचल, प्यारा दोस्त, नूरजहां, गैंग, दयावान और बंटी और बबली में भी काम किया था. उनकी पत्नी क्रतिका देसाई भी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है.

अमजद खान के भाई इम्तियाज खान (Image Credit: Twitter)

मशहूर एक्टर रहे अमजद खान (Amjad Khan) के भाई इम्तियाज खान (Imtiaz Khan) अब इस दुनिया में नहीं रहे. 15 मार्च को उनका निधन हो गया. जिसके बाद से बॉलीवुड के कई सितारें शोक में डूबे हुए दिखाई दिए. इम्तियाज खान का निधन 78 साल के उम्र में हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इम्तियाज के निधन का कारण हार्ट अटैक को बताया जा रहा है. इम्तियाज ने नामी एक्ट्रेस कृतिका देसाई से शादी रचाई थी. इम्तियाज के निधन के बाद अभिनेता जावेद जाफरी और अंजू महेंद्रू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उनके निधन पर शोक जाहिर किया.

जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर इम्तियाज खान और अहमद खान की साथ में फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वेटरन एक्टर इम्तियाज खान का निधन हो गया. मैंने उनके साथ गैंग में काम किया था. शानदार अभिनेता और अद्भुत इंसान थे. RIP भाई.

तो वहीं अंजू महेंद्रू ने भी उनकी पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें इम्तियाज और अमजद साथ दिखाई दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि एक समय की बात है.

आपको बता दे कि इम्तियाज ने हलचल, प्यारा दोस्त, नूरजहां, गैंग, दयावान और बंटी और बबली में भी काम किया था. जबकि उनकी पत्नी क्रतिका देसाई भी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. उन्होंने मेरे अंगने में, उतरन, शक्ति-अस्तित्व के अहसास की और कुमकुम जैसे कई सारे शो में काम किया है.

Share Now

\