Lata Mangeshkar Health Update: ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं लता मंगेशकर, कोविड-19 के साथ न्यूमोनिया से हैं पीड़ित
देश की सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी बीच खबर आ रही है कि कोरोना के साथ ही वो न्युमोनिया से भी पीड़ित हैं.
Lata Mangeshkar Health Update: देश की सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी बीच खबर आ रही है कि कोरोना के साथ ही वो न्युमोनिया से भी पीड़ित हैं. बताया गया कि भले ही उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर अब सामने आई है लेकिन वो शनिवार रात से ही एडमिट हैं.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर प्रतीत समदानी (ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल) जो बीते कुछ वर्षों से लता मंगेशकर का ट्रीटमेंट कर रहे हैं, उन्होंने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि लता दीदी को शनिवार की रात अस्पताल लाया गया और उन्हें न्यूमोनिया है.
कोरोना का केस होने के चलते किसी भी व्यक्ति को लता से मिलने नहीं दिया जा रहा है. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वो स्वयं अस्पताल जाकर उनसे मिलेंगी और उनके स्वास्थ्य का जायजा लेंगी. खबर है कि सेफ्टी और प्रीकॉशन के लिहाज से लता को को अस्पताल लाया गया है.
लता मंगेशकर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सिंगर अभिजीत भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर कर उनके लिए 'गेट वेल सून' भी लिखा है.