Laal Singh Chaddha: फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के दौरान आमिर खान की पसली में लगी चोट, दवा लेकर एक्टर ने पूरी की फिल्म की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों दिल्ली में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान आमिर खान के पसलियों में चोट लग गई है. सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया, "कुछ एक्शन दृश्यों की शूटिंग के दौरान आमिर खान के पसली में चोट लग गई है. हालांकि, इस वजह से फिल्म की शूटिंग में कोई बाधा नहीं आई.

आमिर खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों दिल्ली में फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान आमिर खान (Aamir Khan) के पसलियों में चोट लग गई है. सेट पर मौजूद एक सूत्र ने बताया, "कुछ एक्शन दृश्यों की शूटिंग के दौरान आमिर खान के पसली में चोट लग गई है. हालांकि, इस वजह से फिल्म की शूटिंग में कोई बाधा नहीं आई. अभिनेता ने बस अपनी स्थिति का जायजा लिया और कुछ ही समय में दवाइयों की मदद से शूटिंग फिर से शुरू कर दी."

'लाल सिंह चड्ढा' टीम द्वारा शूटिंग के लिए सभी आवश्यक सावधानियों और सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है. अतीत में भी एक महत्वपूर्ण रनिंग सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान, लगातार दौड़ने के कारण अभिनेता को अत्यधिक शारीरिक परिश्रम का सामना करना पड़ा था. यह भी पढ़े: Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने तुर्की की पहली महिला एमीन एर्दोगान से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल 

आमिर की अक्सर अपने किरदारों में लगने वाली कड़ी मेहनत के लिए प्रशंसा की जाती है. यह फिल्म टॉम हैंक्स के फॉरेस्ट गम्प से प्रेरित है. 'लाल सिंह चड्ढा' को अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित किया गया है. फिल्म में करीना कपूर खान व आमिर खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

Share Now

\
\