एक अच्छे पिता के साथ ही जिम्मेदार बेटे भी हैं Kunal Khemu, जानें एक्टर से जुड़ी ये दिलचस्प बात

अभिनेता कुणाल खेमू आजकल अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ बिताते नजर आ रहे हैं. कुणाल की पत्नी और अभिनेत्री सोहा अली खान ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो साझा किया है, जिसमें कुणाल अपनी बेटी के एक खिलौने की चोटी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कुणाल खेमू और इनाया नौमी खेमू (Photo Credits: Instagram)

अभिनेता कुणाल खेमू (Kunal Khemu) आजकल अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) के साथ बिताते नजर आ रहे हैं. कुणाल की पत्नी और अभिनेत्री सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो साझा किया है, जिसमें कुणाल अपनी बेटी के एक खिलौने की चोटी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कुणाल के इस काम पर नजर रखते हुए उनकी तीन साल की बेटी भी इस दौरान खुद को काफी थका हुआ बताती दिख रही हैं, क्योंकि अपने पिता द्वारा खिलौने की चोटी बनाए जाते वक्त वह उसके पैरों को काफी देर से पकड़े हुए रहती हैं. सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "लगता है पिता की जिम्मेदारियां आज काफी अच्छे से पूरी हो रही हैं." यह भी पढ़े: World Yoga Day 2020: कुणाल खेमू ने बेटी इनाया नौमी खेमू को सिखाया योग करने का सही तरीका, देखें ये Cute Video

सोहा अली खान  और कुणाल खेमू ने 27 सितंबर, 2017 को इनाया का अपनी जिंदगी में स्वागत किया। ये दोनों अकसर सोशल मीडिया पर इनाया की तस्वीरें साझा करते रहते हैं.

Share Now

\