कृति सैनन ने चीते के साथ ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

अभिनेत्री कृति सैनन ने जांबिया में एक चीते के साथ ली गई सेल्फी साझा की. कृति ने शुक्रवार की रात चीते के साथ वाली अपनी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "वह एक सेल्फी चाहता है! ना नहीं कह सकी. जांबिया."

कृति सैनन (Photo Credits : Instagram)

लुसाका : अभिनेत्री कृति सैनन (Kriti Sanon) ने जांबिया में एक चीते के साथ ली गई सेल्फी साझा की. कृति ने शुक्रवार की रात चीते के साथ वाली अपनी एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "वह एक सेल्फी चाहता है! ना नहीं कह सकी. जांबिया."

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज (Instagram Stories) में कृति एक चीते को साथ लेकर चलते दिख रही हैं और किसी को पानी देते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों ने इन तस्वीरों की जमकर आलोचना की.

यह भी पढ़ें :मुंबई की बारिश से परेशान हुए बॉलीवुड के सितारे

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "बॉलीवुड एक दोयम दर्जे का स्थान है. ये पेटा को सपोर्ट करते हैं, लेकिन ये पशु पर्यटन का भी प्रचार करते हैं. यह घृणित है." किसी ने कहा, "जानवरों पर क्रूरता नजर में आया." एक अन्य यूजर ने कृति से आग्रह करते हुए लिखा, "जंगली जानवरों को कैदी बनाने को बढ़ावा देना बंद करें."

Share Now

\