Ganpath: कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ एक बार फिर आ रहे हैं साथ-साथ

कृति सनोन को बुधवार को टाइगर श्रॉफ के साथ आगामी एक्शन फिल्म गणपत की मुख्य अभिनेत्री के रूप में पुष्टि की गई. यह पहली बार है जब दोनों स्टार अपनी 2014 की पहली फिल्म हीरोपंती के बाद स्क्रीन पर एक साथ दिखाई देंगे.

कृति सेनन (Photo Credits: Instagram)

कृति सनोन (Kriti Sanon) को बुधवार को टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ आगामी एक्शन फिल्म गणपत (Ganpath) की मुख्य अभिनेत्री के रूप में पुष्टि की गई. यह पहली बार है जब दोनों स्टार अपनी 2014 की पहली फिल्म हीरोपंती के बाद स्क्रीन पर एक साथ दिखाई देंगे. टाइगर श्राफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री की एक्शन तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "खत्म हुआ इंतजार. टैलेंट की बंडल कृति सैनन के साथ फिर से काम करने को सुपर एक्साइटेड."

अभिनेता द्वारा शेयर पोस्टर में कृति बाइक राइड करती नजर आ रही हैं. वहीं कृति काफी कूल रेसर लुक में दिखाई दे रही हैं. इसे देख कर लग रहा है कि राइडर लुक में कृति धमाल करने के लिए तैयार हैं. कृति का यह लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट को 16 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. फिल्म गणपति को 2022 में रिलीज होने की उम्मीद है. यह भी पढ़े: Kriti Sanon ने बाइक राइड पर जमकर किया एन्जॉय, देखें Video

वहीं कृति सेनन की अभिनय की बात करें तो कृति सेनन जल्द ही फिल्म 'जुग जुग जियो' में वरुण धवन के साथ नजर आएगी. इस फिल्म में वरुण के अलावा नीतू कपूर, अनिल कपूर भी अहम किरदार में होंगे. इसके अलावा अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' में भी नजर आएगी.

Share Now

\