Koffee with Karan: वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारा, कहा- शादी की प्लानिंग कर रहा हूं
वरुण धवन और नताशा दलाल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की कई तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
वरुण धवन और नताशा दलाल लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की कई तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. वरुण धवन ने आज तक अपने रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं की थी लेकिन अब करण जौहर के शो ' कॉफी विद करण' में उन्होंने नताशा के साथ अपने रिश्ते को स्वीकारा है. हाल ही में वरुण कैटरीना के साथ करण जौहर के शो में पहुंचे थे. शो में वरुण धवन ने पहली बार अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बातचीत की. वरुण धवन ने कहा कि, " हां, मैं नताशा दलाल को डेट कर रहा हूं और उनके साथ शादी के बारे में भी सोच रहा हूं. हम दोनों एक कपल है."
जब करण जौहर ने वरुण धवन से पूछा कि वह कब शादी करेंगे, तब वरुण ने कहा कि, " मैं किसी भी सेलेब्रिटी कपल के साथ कॉम्पीटिशन नहीं कर रहा हूं." इसके आगे करण जौहर ने कहा कि, "जब तुम्हारी शादी होगी, तब मैं भावुक हो जाऊंगा. मुझे ऐसा लगेगा जैसे मैं अपने बेटे को खोने जा रहा हूं. जिस दिन तुम शादी करोंगे, उस दिन मैं फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' का गाना 'मेरी सासों में तू हैं समाया' गाऊंगा. " करण ने यह भी कहा कि, "मैं और डेविड धवन जी हाथ में आरती की थाली लेकर खड़े रहेंगे."
यह भी पढ़ें:- Koffee With Karan 6: पापा सैफ के साथ करण जौहर के चैट शो पर पहुंची सारा अली खान, देखें पहली तस्वीर
बता दें कि वरुण धवन को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सुई धागा' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अलावा अनुष्का शर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई थी. यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.