Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Song Yentamma : Salman Khan, Pooja Hegde और Venkatesh ने 'येंतम्मा' गाने में मचाया धमाल (Watch Video)

जबरदस्त बीट्स से लोगों को दीवाना बनाने के सभी तत्वों के साथ, येंतम्मा ने सलमान खान, राम चरण, वेंकटेश दग्गुबाती और पूजा हेगड़े को एक ही फ्रेम में एक साथ लाया है ताकि सीटी-मार डांस मूव्स के साथ धमाल मचा सके.

जी म्यूजिक कंपनी (Photo Credits: Instagram)

सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं. ये फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद पर रिलीज होने वाली है.

Share Now

\