क्यों इंदिरा गांधी ने लगाया था किशोर कुमार के गानों पर बैन ?

1975 में भारत में पहली और आखिरी बार आपातकाल लगा था. इस दौरान कई कलाकारों पर भी बैन लगा दिया गया था और उनमें से एक कलाकार थे फेमस सिंगर किशोर कुमार.

1975 का साल लगभग हर भारतीय को याद होगा. यह वह साल है जब भारत में पहली और आखिरी बार आपातकाल लगा था. इंदिरा गांधी के इस कदम ने सभी को चौंका दिया था और इस फैसले के लिए उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था. इस दौरान कई कलाकारों पर भी बैन लगा दिया गया था और उनमें से एक कलाकार थे फेमस सिंगर किशोर कुमार.

दरअसल जब सन 1975 में इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लागू करने का फैसला लिया था, तब उनकी छवि को भी काफी नुकसान पहुंचा था. उस समय किशोर कुमार बहुत मशहूर गायक थे इसलिए कांग्रेस चाहती थी कि किशोर कुमार इंदिरा गांधी के लिए गाना गाएं ताकि उनकी छवि सुधरने में मदद हो. इसलिए उस समय के इंफॉर्मेशन और ब्रॉड कास्टिंग मिनिस्टर विद्या चरण शुक्ला किशोर कुमार के पास यह प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे पर ऐसा माना जाता था कि किशोर कुमार अपने उसूलों के बहुत पक्के थे. उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया पर यह फैसला उन्हें काफी महंगा पड़ा. इसके लिए उनको बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. कांग्रेस को यह बात बिल्कुल हजम नहीं हुई और इमरजेंसी के दौरान उन्होंने किशोर दा के गानों पर पूरी तरह बैन लगा दिया.

इस बैन के तहत किशोर कुमार के गाने दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो, कहीं भी सुनने को नहीं मिलते थे. यह बैन लगभग 3 साल तक चला था जिसके बाद लोगों को फिर से उनके गाने सुनने को मिले.

Share Now

\