Khatron Ke Khiladi 11: Divyanka Tripathi ने मगरमच्छ के लिए गाई लोरी, Shweta Tiwari भी हुईं हैरान (Watch Video)
टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' का आने वाला एपिसोड और भी ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिव्यांका त्रिपाठी मगरमच्छ के साथ नजर आएंगी.
Khatron Ke Khiladi 11: टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' का आने वाला एपिसोड और भी ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाला है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) मगरमच्छ के साथ नजर आएंगी. सोचने वाली बात यह है कि मगरमच्छ को देखकर भी दिव्यंका बिल्कुल नहीं डरती हैं और उसे आराम से अपनी गोदी में लेकर बैठी नजर आईं.
कलर्स टीवी ने इस शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें दिव्यांका का एक बच्चे की तरह मगरमच्छ को गोदी में ली हुई दिखी. उनका यह अंदाज देखकर श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भी हैरान रह गईं. साउथ अफ्रीका के केप टाउन में शूट किए जा रहे इस शो का यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान आकर्षित करता नजर आ रहा है.
रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो को जुलाई में टीवी पर प्रसारित जाएगा. ऐसे में मेकर्स दर्शकों का रोमांच बढ़ाते हुए शो का एक से बढ़कर एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
शो के सेट से श्वेता तिवारी, निक्की तंबोली समेत कई कंटेस्टेंट्स अक्सर अपनी फोटोज भी पोस्ट करते रहते हैं और अपने फैंस को इससे जुड़ी जानकारी से अपडेट करते रहते हैं.