KGF Chapter 2: यश और संजय दत्त की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का दमदार पोस्टर आया सामने, इस दिन टीजर होगा रिलीज
मेकर्स ने अब फिल्म का पोस्टर सामने लाया है. जिसमें अभिनेता यश का डेडली लुक सामने आया है. इस पोस्टर के साथ इसके पहले टीजर की जानकरी सामने आई है.
नामी एक्टर यश (Yash) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की नई फिल्म केजीएफ:चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है. इस फिल्म को लेकर हर कोई बेहद उत्साहित है. पहली बार संजय दत्त किसी कन्नड़ फिल्म में नजर आने जा रहे हैं. फिल्म का क्लाइमेक्स शूट किया जाने के बाद सेट की कई तस्वीरें भी सामने आई थी. तो वहीं संजय दत्त ने फिल्म शूटिंग खत्म के बाद कहा कि ये काफी थका देने वाला था. ऐसे में मेकर्स ने अब फिल्म का पोस्टर सामने लाया है. जिसमें अभिनेता यश का डेडली लुक सामने आया है. इस पोस्टर के साथ इसके पहले टीजर की जानकरी सामने आई है.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ बताया है कि फिल्म का टीजर 8 जनवरी 2021 को सुबह 10.18 मिनट में रिलीज किया जायेगा.
इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने भी ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने बताया कि भले हमें एक साल की देरी हुई लेकिन हम और स्ट्रांग और डेडली बनकर सामने आ रहे हैं. केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर 8 जनवरी सामने आएगा.
इस फिल्म में यश और संजय दत्त के साथ श्रीनिधि शेट्टी भी नजर आएंगी.